बुद्धिमन्दता क्या है और इसे कैसे ठीक करे जानिए पूरी जानकारी /What is Mentaldeficiency?

0

इस पोस्ट ने बताया गया है की बुद्धिमंद्ता को कैसे ठीक करे ? तथा इसे ठीक करने में कोन सी मेडिसिन use किया जाता है ? इन सब के बारे में बताया गया है ! 

What is Mentaldeficiency इसे कैसे ठीक करे जानिए पूरी जानकारी

  •  पायरीटिनोल (Pyritinol) उपयोग – आघात, स्मृति का ह्रास, बच्चों में प्रमस्तिष्क का अपूर्ण विकास, मस्तिष्क - शोथ, प्रसव के समय का मस्तिष्क पर दबाव, सिर की चोट । मात्रा—वयस्क 1 टेबलेट दिन में 3 बार 6 से 8 सप्ताह, बालक 1 से 2 टिकिया प्रतिदिन आयु के अनुसार 6 से 8 सप्ताह तक ।
  • शिशुओं को सस्पेंशन 2.5 से 5 मिली० दिन में 1 से 3 बार । सावधानी- अतिसंवेदिता (Hypersensitivity) में निषेध है। गर्भावस्था तथा बच्चों में विशेष सावधानी आपेक्षित है ।
दुष्प्रभाव - अरुचि, वमन, इपीगैस्ट्रिक, डिस्ट्रेस, थकान, नींद से व्यवधान, स्किन रैश, खुजली, क्षुधानाश, शिरः शूल, मितली, डायरिया ।

पेटेण्ट व्यवसायिक उत्पादन-

  1. इन्सेफाबोल टेबलेट (Encephabol) 100, 200 मिग्रा० निर्माता-मर्क। इसी पेटेण्ट व्यवसायिक नाम से सस्पेंशन भी बाजार में उपलब्ध है। नोट- 1½ मास तक इस चिकित्सा को जारी रखें। लाभ हो तो 3 मास तक जारी रखें।
  2. फास्फोमिन आयरन इलिक्जिर (Phosfomin Iron Elixir) निर्माता-साराभाई । बच्चों को 2.5 से 5 मिली० समभाग माता का दूध, फलों का रस या जल मिलाकर आहार के बाद 2 बार प्रतिदिन सेवन करायें।
  3. हेमिफास सीरप (Hemiphos Syrup) निर्माता मैनर्स। बच्चों को 2.5 से 5 मिली० आहार से पहले दिन में 2 बार दें।
  4. किनटोन सीरप (Kinetone Syrup) निर्माता-अब्बोट । बच्चों को 2.5 से 10 मिली० दिन में 1-2 बार सेवन करायें। नियोगेडीन एलिक्जिर (Neogadine Elixir ) निर्माता-रप्टाकोस बच्चों को 5 से 10 मिली० दिन में 2 बार सेवन करायें।
  5. पोलीबियोन सीरप, इंजेक्शन (Polybion) निर्माता-मर्क। बच्चों को 2.5 से 5 मिली० दिन में 2 बार सेवन करायें। इंजेक्शन बच्चों को  (0.5 मिली०) से ½ एम्पूल (1 मिली०) मांस में सप्ताह में 2-3 बार इंजेक्शन लगायें। सावधानी - विटामिन बी1 के अतिसुग्राही रोगियों में इसका इंजेक्शन न लगायें ।
  6. बीकाडेक्सामिन कैपसूल (Becadexamin) निर्माता - ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन । बच्चों को » से ½ कैपसूल मधु या फलों के रस में मिलाकर प्रतिदिन चटायें।
  7. कोबाडेक्स फोर्ट कैपसूल (Cobadex Forte) निर्माता जी०एस०के० बच्चों को से ½ कैपसूल मधु से दिन में 1 बार दें।
  8. होवीट ड्राप्स (Hovit Drops) निर्माता-रप्टाकोस 8 बूंद थोड़े से फलों के रस में मिलाकर 1-2 बार प्रतिदिन पिलायें ।
  9. एक्वासोल-ए इंजेक्शन (Aquasol-A) निर्माता यू०एस०वी० बच्चों को 1 मिली० का प्रत्येक तीसरे दिन या आवश्यकतानुसार गहरे मांस में इंजेक्शन लगायें।
  10. विटन्यूरिन इंजेक्शन (Vitneurin) निर्माता-ग्लैक्सो। बच्चों को ½ से 1 मिली० का नितम्ब के गहरे मांस में या शिरा में इन्फ्यूजन विधि से प्रतिदिन इंजेक्शन लगायें।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)