इंजेक्शन की सूजन का इलाज कैसे करे ? तथा ठीक करने की दवाई / Inflammation of injection

0

दोस्तों गलत तरीके से दी गयी इंजेक्शन की वजह से Inflamation आ जाती है ! जैसे की जिस जगह पर सुई लगनी है वह की सफाई नहीं करना तथा कपरा के ऊपर से ही सुई लगाना या Boon में सुई का Touch होने से ! Inflamation होने के कई वजह हो सकते हैं ! इसे ठीक करने की दवाई के बारे में बताया गया है ! सर्वप्रथम बोरिक एसिड पाउडर (Boric Acid Powder) 2 चम्मच भरकर 250 मिली० पानी में भलीप्रकार घोलकर उसे खूब उबालें। जब सहन/बर्दाश्त लायक गर्म रह जाए तब उसमें साफ-स्वच्छ वस्त्र डुबोकर इससे पीड़ित इंजेक्शन स्थान पर दिन में 3- 4 बार सेंक करते रहें। इसे बोरिक कम्प्रेश कहा जाता है।

इंजेक्शन की सूजन का इलाज कैसे करे ? तथा ठीक करने की दवाई 

  1. उपरोक्त प्रयोग से यदि लाभ न हो तो नमक की पोटली बांधकर इसे तवे पर (आग पर किए हुए) गर्म करके इंजेक्शन स्थान पर दिन में 2-3 बार सेंक करें।
  2. थ्राम्बोफोब क्रीम या जेल (Thrombophob) निर्माता-जर्मन रेमेडीज । पीड़ित स्थान पर दिन में 2-3 बार लगायें।
  3. मैग सल्फ (Mag Sulph) पाउडर को गठरी (पोटली) में बांधकर आग से गर्म (गर्म तबे से) करके उससे पीड़ित इंजेक्शन के स्थान पर दिन में 3-4 बार सेंक करें।
  4. यदि इंजेक्शन स्थान पर अत्यधिक पीप पैदा हो गई हो तो उसे पकाने का प्रयास करें इस कार्य हेतु पत्थर के कोयले का चूर्ण अलसी, दही और नीम के पत्ते क्रमशः 1, 2, 3 तथा 4 भाग में लेकर भलीभांति पीसकर लेप निर्माण करें तथा इसे पीड़ित स्थानपर लगाकर पट्टी बांध दें। प्रत्येक 6 से 8 घंटे के बाद नया लेप लेकर पट्टी बदल दें और पट्टी बांध दें। जब वह भलीभांति पक जाए तो विसंक्रमित छुरी से चीरकर समस्त पीप को बाहर निकाल दें और घाव को स्टर्लाइज्ड करके सोफ्रामायसिन क्रीम (Soframycin Cream) निर्माता-राशेल । प्रविष्ट कर ड्रैसिंग कर दें। प्रतिदिन एम्पीसिलीन (मोक्स Mox) 250 से 500 मिग्रा० इंजेक्शन मांस में लगायें तथा सेप्ट्रान (Septran) निर्माता- जी०एस०के० 1 टिकिया+एम्पीसिलीन (मोक्स या रोशलिन कैपसूल Mox-or-Roscillin) 250 मिग्रा० का 1 कैपसूल 1 मात्रा ऐसी 1-1 मात्रा प्रत्येक 6-8 घंटे बाद पानी से दें।

इन्हें भी पढ़े :- श्वेत प्रदर को कैसे ठीक करे ? Leucorrhoea Allopathic Medicine

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)