इस पोस्ट में बताया है की खाज-खुजली को कैसे ठीक करें ? तथा उनके लिए कोन सा दवाई use करनी चाहिए जिससे खाज-खुजली सम्पूर्ण रूप से ठीक हो जाये !
सर्व प्रथम सम्पूर्ण पारिवारिक सदस्यों की चिकित्सा एक साथ करें।
• रोगी के शरीर और कपड़ों को साफ-स्वच्छ रखना आवश्यक है।
• सभी के पहनने के कपड़े, तौलिया, बनियान, अण्डर वियर, बिछौने आदि को अच्छी प्रकार साबुन के उबलते पानी में डुबो-भिगोकर, धोकर, सुखाकर ही पहनें। कपड़ों को बार-बार बदलना चाहिए। कपड़ों पर इस्तरी (प्रेस) होना भी आवश्यक है।
• खुजली अधिक होने पर एण्टी एलर्जिक टेबलेट (यथा- एविल 25 मिग्रा० (Avil-25) निर्माता-हवैस्ट/सनोफी)। 1-1 गोली दिन में 2-3 बार, 3 दिनों तक दें। • यदि द्वितीयक संक्रमण (सैकेण्डरी इन्फैक्शन) हो तो उचित एण्टीबायोटिक औषधि दें।
स्थानीय चिकित्सा यानि घाव के स्थान पर कोन सा दवाई प्रयोग करें ?
शरीर (आक्रान्त स्थान) पर लगाने वाली नीचे लिखी मुख्य चार औषधियाँ हैं जो विभिन्न पेटेण्ट व्यवसायिक नामों से बाजार में उपलब्ध हैं-
1. बैञ्जाइल बेन्जोइट (Benzyle Benzoate)।
2. क्रोटामीटान (Crotamiton)
3. गामाबैन्जीन (Gamma Benzene)।
4. परमेथ्रिन (Permethrin)।
लगाने की विधि/ तरीका
• अच्छी प्रकार स्नान करने के उपरान्त, शरीर सुखाकर उपरोक्त औषधियों में सें किसी एक को गले के नीचे तथा सम्पूर्ण शरीर पर लगायें, मुख्यतः बगलों, अंगुलियों तथा जंघाओं के मध्य में लगायें।
• रोगी को स्नान करने के लिए कोई सोप या नीम का साबुन अथवा नीकोसोप (निर्माता-पी०डी० या टेटमोसोल सोप (निर्माता मे एण्ड बेकर) अथवा डेटोल सोप प्रयोग करायें ।)
• उपरोक्त औषधि 2 से 3 दिन तक लगानी चाहिए। एक सप्ताह के बाद यह कोर्स दुबारा करें।
बेंजाइल बेन्जोएट
यह स्थानीय कवक नाशक और परजीवी नाशक (लोकल एण्टीफंगल एण्ड एण्टी पैरासिटिक) है जिसका उपयोग खाज-खुजली तथा जुंऐ/लीखों से होने वाला रोग पैडीकुलोसिस (Pedi Culosis) में किया जाता है। यह औषधि आयन्टमेन्ट तथा लोशन के रूप में विभिन्न पेटेण्ट व्यवसायिक नामों से बाजार में उपलब्ध है।
मात्रा/विधि - नहाने के बाद गर्दन से नीचे सम्पूर्ण शरीर पर 12 घण्टे के अन्तराल से 3 बार लगायें, फिर साबुन से साफ करें अथवा नहाकर औषधि 1 बार लगायें, फिर सात दिन बाद पुनः लगायें।
सावधानी – औषधि को केवल गर्दन से नीचे के भाग में लगायें।
कुछ प्रमुख पेटेण्ट व्यवसायिक उत्पादन
एकेबिनडोन (Acabindon) निर्माता इण्डोन ।
• डर्मिन (Dermin) निर्माता-बेलफार्मा ।
• बेन्जिल बेन्जोएट (Benzyl Benzoate) निर्माता-अग्रवाल ।
क्रोटामीटान
यह भी उपरोक्त औषधि की ही भांति है, किन्तु इसके दुष्प्रभाव बहुत कम हैं। इसका उपयोग खाज (स्कैबीज), खुजली (प्रूराईटस Pruritus) तथा जूं (लाइस Lice) में किया जाता है। यह औषधि क्रीम तथा लोशन के रूप में विभिन्न पेटेण्ट व्यवसायिक नामों से बाजार से उपलब्ध है।
मात्रा/विधि - (स्केबीज) प्रथम बार औषधि को गर्दन से नीचे लगायें। दूसरी बार 24 घण्टे के बाद पुनः लगायें। इसके 48 घण्टे के बाद अच्छी प्रकार से स्नान करें।
(खुजली)—प्रभावित स्थान पर औषधि को आवश्यकतानुसार लगायें तथा धीरे- धीरे मलें जब तक पूरी औषधि अवशोषित न हो जाये।
सावधानी – औषधि को आंख व मुंह में न जाने दें।
प्रमुख पेटेंट व्यवसायिक उत्पादन दें।
• क्रोटोरेक्स क्रीम/लोशन (Crotorax Cream/Lotion) निर्माता-निकोलस पीरामल ।
• क्रोटोरेक्स-एच०सी० क्रीम (Crotorax-H.C Cream) निर्माता-पूर्ववत् ।
गामाबैंजीन
यह औषधि भी उपरोक्त प्रकार की है जो जुऐं तथा किलनियों को नष्ट कर देती है। इसका उपयोग-जूंओं से उत्पन्न रोग (पेडी कुलोसिस) तथा खाज में किया जाता है। यह क्रीम तथा लोशन के रूप में विभिन्न पेटेण्ट व्यवसायिक नामों से बाजार में उपलब्ध है। मात्रा / विधि- जूं औषधि बालों तथा सिर में अच्छी तरह लगायें और 24 घण्टे के बाद अच्छी तरह धोलें।
खाज (स्कैबीज) औषधि को सम्पूर्ण शरीर पर अच्छी तरह लगायें तथा 24 घण्टे के बाद स्नान करें। एक सप्ताह के बाद पुनः प्रयोग करें।
सावधानी - उपरोक्त वर्णित औषधि की ही भांति।
कुछ प्रमुख पेटेण्ट व्यवसायिक उत्पादन
एस्काबियोल इमल्शन (Ascobiol Emulsion) निर्माता- निकोलस ।
• गामारिक क्रीम/लोशन (Gamaric) निर्माता -यूफोरिक ।
गैब-लोशन / आयन्टमेन्ट (Gab) निर्माता-गुफिक।
अल्ट्रास्कैब लोशन (Ultrascab) निर्माता-पर्च
• स्केबोनालोशन (Scabona) निर्माता-ग्लेन मर्क।
स्कैबैक्स क्रीम/लोशन (Scabex) निर्माता- इन्जेको ।
परमेथ्रिन
यह स्थानीय कीटनाशक (लोकल पेस्टीसाइड) है, जिसका उपयोग खाज (Sca- bies) तथा जूं (Pediculosis Capitis) में किया जाता है। यह औषधि क्रीम तथा लोशन के रूप में विभिन्न पेटेण्ट व्यवसायिक नामों से बाजार में उपलब्ध है।
मात्रा/ विधि - ( सिर की जूं) 30 ग्राम औषधि सिर पर मालिश करें तथा 15 मिनट के बाद सिर को धोलें।
(स्केबीज) - नहाने के बाद गर्दन से नीचे सम्पूर्ण शरीर पर औषधि लगायें । सावधानी – औषधि को आंखों व चेहरे पर न जाने दें।
कुछ प्रमुख पेटेण्ट व्यवसायिक उत्पादन
• नोलाइस क्रीम (Nolice) निर्माता-लार्क लैब्स ।
• डर्मेथ्रिन क्रीम (Dermethrin) निर्माता-ग्लीट ।
• प्रलाइस क्रीम (Perlice) निर्माता - ग्लैडर्म ।
• प्रमाइट क्रीम (Permite) निर्माता- ग्लैडर्म ।
• स्कैलटिक्स क्रीम (Scaltix) निर्माता- ग्लैडर्म।
विशेष-
• उपरोक्त औषधियाँ बच्चों को 1 भाग औषधि और 3 भाग स्वच्छ जल मिलाकर लगायें। बड़ों के लिए औषधि और जल बराबर-बराबर ले सकते हैं।
• रात को सोते समय रोगी को गर्म पानी से स्नान करके तथा शरीर को साफ- स्वच्छ सूती कपड़े से रगड़े बिना औषधि नहीं लगानी चाहिए।
रोग-निरोध
• जिस घर/परिवार में इस रोग का प्रसार हो गया हो वहाँ के सभी लोगों को मेडीकेटिड सोप (नीको/टेटमोसोल) को स्नान घर में रखना चाहिए तथा जो भी सदस्य स्नान हेतु स्नान घर में जायें वह खूब साबुन लगाकर रगड़-रगड़ कर नहायें संदिग्ध पारिवारिक सदस्यों को भी चिकित्सा प्रारम्भ कर देनी चाहिए ताकि स्वस्थ लोग रोग की छूत से बचे रहें ।
खाज खुजली में उपयोगी अन्य पेटेण्ट एलोपैथिक औषधियाँ
• नोबाक्लोक्स कैपसूल (Novaclox) 500 मिग्रा० का 1 कैपसूल दिन में 3 बार भोजनोपरान्त सेवन करायें।
• सिपलिन डी०एल० टेबलेट (Ciplin-DS) निर्माता- सिपला। 1-1 गोली दिन में 2 बार पानी के साथ भोजनोपरान्त दें।
• सेप्ट्रान टेबलेट (Septron) निर्माता-बरोज बेलकम । 2 गोली दिन में 2 बार भोजनोपरान्त 5 दिन तक दें।
• बेटनेलॉन टेबलेट (Betnelan) निर्माता-ग्लैक्सो। 1-1 गोली दिन में 2-3 बार दें। • बेटनोवेट-सी/एन (Betnovate-C\N) निर्माता-ग्लैक्सो। प्रत्येक प्रकार की खुजली,योनि की खुजली, गुदा की खुजली में उपयोगी है। प्रभावित स्थान पर दिन में 2 बार लगायें।
• मिटिंगाल आयन्ट मेन्ट (Mitigal Ointment) निर्माता-बायर। प्रत्येक प्रकार की खुजली में लाभकर है। आक्रान्त स्थान पर दिन में 2-3 बार मलें।
• केलाड्रिल आइन्टमेन्ट/लोशन (Caladryl) निर्माता -पार्क डेविस । खाज-खुजली, घमौरियाँ/अन्हौरियाँ इन्सेक्ट बाइट, कण्डू तथा अर्टिकेरिया (पित्ती) में उपयोगी है। प्रभावित स्थान पर लगायें।
• टेटमोसोल लोशन Tetmosal Lotion) निर्माता- आई०सी०आई। स्नानोपरान्त गर्दन से पैर तक मलें।
• एविल इन्जेक्शन (Avil) निर्माता-हैक्स्ट/सनोफी। खुजली अधिक होने पर 1-2 मिली० का इन्जेक्शन मांसपेशिगत (I\M) प्रति दिन लगायें ।
इन्जेक्शन कानसिन (Kancin) निर्माता-एलेम्बिक। 500 मिग्रा० से 1 ग्राम का इन्जेक्शन नितम्ब के गहरे मांस में (I/M) प्रतिदिन लगायें।
इन्जेक्शन सुप्रीमोक्स (Suprimox) निर्माता गुफिक। 500 मिग्रा 1-2 वायल (Vial) का इन्जेक्शन नितम्ब के गहरे मांस में (I\M) लगायें। तीव्रावस्था/गम्भीरावस्था में यह इन्जेक्शन धीरे-धीरे शिरान्तर्गत (I\M) दिन में 2 बार लगायें।
• मिल्क विद आयोडीन इन्जेक्शन (Milk with Iodine) (विभिन्न निर्माता कम्पनियां तैयार करती है।) 5-10 मिली० का नितम्ब में आवश्यतानुसार दिन में 1 बार सप्ताह में 2-3 बार लगायें।

