Encephalitis,Chamki Bukhar, Fits Causes,Symptoms and Treatment/ एन्सेफलाइटिस,चमकी बुखार, कारण, लक्षण और उपचार

0

 


एन्सेफलाइटिस,चमकी बुखार /What is Encephalitis?

इंसेफेलाइटिस और दिमागी बुखार मस्तिष्क की एक्यूट सूजन की समस्या है जो कि मस्तिष्क के ऊतकों में आती है। इस समस्या के होने के पीछे वायरल संक्रमण यानि सामान्य बुखार सबसे आम कारण है। वहीं, दुर्लभ मामलों में यह बैक्टीरिया या कवक के कारण भी हो सकता है।

चमकी बुखार या दिमागी बुखार क्या होता है ?:-

चमकी बुखार या मुजफ्फरनगर इंसेफेलाइटिस ,इसे दिमागी बुखार भी कहा जाता है । चमकी बुखार को मिर्गी का लक्षण माना जाता है। इस बीमारी का लक्षण बुखार के साथ शुरू होता है। इसे Fits भी कहा जाता है ! यह एक सामान्य बिमारी है लेकिन ये कभी जानलेवा हो जाता है ! सामान्यत: बच्चों में Fits / Seizure ये बुखार के वजह से आते हैं जिसको Simple Febrile Convulsions कहा जाता है! 

चमकी बुखार या Fits या Seizures या Encephalitis होने के कारण :-

हमारे दिमाग के अन्दर Activity Chemical Mediator रहते है जिसके Balance शरीर के अन्दर Imbalance हो जाता है ! जिसके वजह से फिट्स आना शुरू हो जाता है ! 

चमकी बुखार के लक्षण/Symptoms of Chamki fever: -:-

  1. होश का गड़बड़ाना ।
  2. मुंह से झाग निकलना 
  3. तेज बुखार आना।
  4. पूरे शरीर या किसी अंग में ऐंठन होना ।
  5. दांत पर दांत लगना ।
  6. बच्चे का सुस्त होना।
  7. बेहोश होना ।
  8. इधर उधर की बाते करना।
  9. कोई बात समझ नहीं पाना।
  10. बेड बेटिंग या बिस्तर गीला करना ।
  11. फिट्स या दौरा आना।
  12. कोमा में जाना। आदि लक्षण दिखते है ऐसे Patient में। चमकी बुखार या दिमागी बुखार को अंग्रेजी में एक्यूट इंसेफेलाइटिस भी कहा जाता है।

एन्सेफलाइटिस,चमकी बुखार के प्रकार नीचे दिया गया है:-

  1. जापानी इंसेफेलाइटिस /Japanese Encephalitis
  2. चमकी बुखार या मुजफ्फरनगर इंसेफेलाइटिस/Chamki fever or Muzaffarnagar Encephalitis
  3. हर्पिस इंसेफेलाइटिस /Herpes Encephalitis

जाँच :-

  • EEG
  • MRI

उपचार :- 

  1. पूरे शरीर को ठंडे पानी से पोछे
  2. पंखे से हवा करे ताकि बुखार कम हो सके
  3. Paracetamol Composition का टैबलेट या Syrup Doctor के सलाह के बाद ही दे।
  4. Phenobarbitone Composition का Syrup दे Doctor के सलाह के अनुसार जो की चमकी का Main Medicine है। जिसकी Brand Name है Gradenal Syrup 100 ml . ये दवाई इस बिमारी को ठीक करने का main मेडिसिन हैं !
  5. Cefpodoxime Proxetil की Antiboitic Tablet या कोई अन्य एंटीबायोटिक Medicine का उपयोग करना चाहिए।
  6. साथ में कोई Anti Allergy Medicine दे सकते है। यदि allergy हो जैसे सर्दी , खांशी तो !
  7. बच्चो को ORS का घोल पिलाना चाहिए यदि ORS उपलब्ध नहीं हो तो चीनी और नमक का घोल देना चाहिए। ताकि शरीर में पानी की कमी ना हो।
  8. बच्चे के सर पे ठंडे पानी की पट्टी रखें तथा कुछ समय पे बदलते रहें, जिससे बुखार बहुत जल्द ठीक हो सके।
  9. लीची खिलाने से परहेज करें।
  10. बच्चे को धूप और गर्मी से बचा के रखना चाहिए।
  11. बुखार को जल्द से जल्द कम करने की कोशिश करना चाहिए !
  12. बच्चा ठीक से साँस ले इसके लिए Sleeping Positon में लिटायें !
  13. लीची खिलने से परहेज करे !
  14. वायरल इंसेफेलाइटिस के इलाज के लिए Zovirax 400 mg Tablet , और Foscavir सहित एंटीवायरल दवाओं का उपयोग किया जाता है।

चमकी बुखार का कहर बिहार में :- 

जून 2019 में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले तथा आसपास के अन्य जिलों में चमकी का प्रकोप हुआ, जिसके परिणामस्वरूप सौ से अधिक बच्चे मारे गए। यह एक तरह का दिमागी बुखार है जो छोटे बच्चों को प्रभावित कर रहा है। बिहार में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कुछ बच्चों की मौत चमकी बुखार के कारण हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)