बालतोड़ क्या है ?
बालों के रोम (फ़ॉलिकल) में संक्रमण और सूजन के कारण त्वचा के नीचे बना दर्द करने वाला और मवाद से भरा फोड़ा जब बैक्टीरिया के कारण एक या ज़्यादा बालों के रोम (फ़ॉलिकल) में संक्रमण और सूजन हो जाती है, तो त्वचा के नीचे फोड़े हो जाते हैं तो फोड़े लाल, मुलायम गांठ के रूप में शुरू होते हैं. इनमें मवाद भर जाता है, ये बढ़ते हैं, फिर फट जाते हैं और इनसे रिसाव होता है. कई फोड़े मिलकर कई छेद वाला फोड़ा (कार्बंकल) बन जाते हैं गर्म सिकाई करने से फोड़ा जल्दी पककर रिस जाता है. बड़े फोड़े और कई छेद वाले फोड़े (कार्बंकल) को डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है.
बालतोड़ का ईलाज :-
- कैपसूल टेरामाइसिन 250 मिग्रा० (Terramycin) निर्माता फाईजर। दिन में 4 बार रोगी को सेवन करायें। (यह टेटरासायक्लिन है।)
- कैपसूल नोबाक्लोक्स (Novaclox) निर्माता-सिपला। 250-500 मिग्रा० दिन में 3-4 बार दें। (यह एमोक्सीसिलीन+क्लोक्सासिलीन है।)
- टेबलेट ई मायसिन (E-Mycin) निर्माता-थेमिस। 250 मिग्रा० दिन में 4 बार दें। (यह इरिथ्रोमाइसिन है ।)
- टेबलेट सिपलिन डी०एस० (Ciplin-DS) निर्माता- सिपला 1-1 गोली दिन में 2 बार सुबह-शाम दें। (यह कोट्राईमोक्साजोल है ।)
- टेबलेट सिफरान (Cifran) निर्माता रैनबैक्सी। 500 मिग्रा० दिन में 2 बार सुबह-शाम दें। (यह सिप्रोफ्लोक्सासिन है।
- यदि मवाद निकल रहा है तो उसको एण्टीसैप्टिक लोशन से साफ करके पोवीडीन आयोडीन (पेटेण्ट व्यवसायिक नाम बीटाडिन मरहम/सोल्यूशन (Betadine) निर्माता-विनमेडिकेयर अथवा नाइट्रोफ्यूराजोन (पेटेण्ट व्यवसायिक नाम-फूरासिन क्रीम, आयन्ट मेन्ट/पाउडर (Furacin) निर्माता-ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन से पट्टी ( ड्रेसिंग) करें।
- दर्द तथा सूजन के लिए टेबलेट ब्रूफेन, काम्बीफ्लेम, वोवेरान आदि (आइबूप्रोफेन/ आइब्रूप्राफेन+पैरासिटामोल/डाइक्लोफेनिक) में से कोई दिन में 2-3 बार दें।
- बालतोड़ की सूजन को कम करने के लिए तथा उसमें मुख जल्द बनाने के लिए 'मैग-मैग' (Mag-Mag) आयन्टमेन्ट से पट्टी (ड्रेसिंग) करें। पट्टी के ऊपर से हल्की सेंक करने से रोगी को आराम मिलता है। फोड़ा अधिक गहरा होने पर विसंक्रमित सर्जिकल ब्लैड से चीरा लगाकर मवाद निकालें ।
- रोगी को पौष्टिक भोजन दें।
- शक्तिवर्धन हेतु विटामिन 'बी' और 'सी के योग सेवन करायें।
- रोगी को नीको सोप (Neko Soap) निर्माता-पी०डी० अथवा टेटमोसोल सोप (Tetmosal soap) निर्माता मे एण्डबेकर से स्नान करने का निर्देश दें।
इन्हें भी पढ़े :-

