आवाज बैठना/गला बैठना सिर्फ 2 मिनट में ठीक कैसे करे ?
इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे आवाज बैठने की समस्या को ठीक करें !
आवाज बैठना/गला बैठना सिर्फ 2 मिनट में ठीक करे:-
आवाज बैठना कोई गंभीर समस्या नहीं है यह समस्या तब आती है जब हमे सर्दी-जुकाम हो ! तथा जब हम ज्यादा चीखते-चिल्लाते है ,अधिक समय तक गायन करते है ,उच्च स्वर में क्रोध करते हैं , गर्म पे पदार्थ पिने के तुरंत बाद ठण्ढे पे पदार्थ पीते है, वर्षा में भींगना आदि कारणों से गला बैठने की समस्या उत्पन्न होती है !
इसे किन-किन नामों से जाना जाता है?
आवाज बैठना / गला बैठना को अन्य नामों से जाना जाता है जिसमे मुख्य नाम है :-
- आवाज बैठ जाना
- वाणी भरी हो जाना
- स्वर भंग हो जाना
- होर्सनैस
- गला बैठ जाना
आवाज बैठ जाना या गला बैठ जाने की समस्या का लक्षण :-
इस रोग से पीड़ित रोगी की आवाज बैठ जाता है , जिससे बोलने में असमर्थ हो जाता है ! रोगी जब कुछ बोलता है तो उसके कंठ से भर्रायी हुई आवाज निकलता है ! रोगी बहुत ही कठिनाई से अपनी आवाज निकाल पाता है ! रोगी को तीव्र गति से बोलना पड़ता है तो भी आवाज ठीक प्रकार से आवाज नहीं निकल पाता है ! बोलते समय रोगी की आवाज फट जाती है ! तथा इसके अलावा निगलने में कठिनाई होना , आवाज में घरघराहट होना !
आवाज बैठ जाना या गला बैठ जाने की समस्या के लिए जाँच :-
इस समस्या का सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक दवा है जो निम्नलिखित है :-
1.मैथी का दाना :- एक से दो गिलास पानी में 5-10 मैथी का दाना को खोला दे, यानि गर्म करे तब तक ,जब तक की एक गिलास पानी न बचे ,तब तक गर्म करे उसके बाद एक चुटकी सेंधा नमक मिलाके थोरा ठंढा होने दे, जितना की आप पि सके ! उस पानी से गरारे करे दिन में 2 से 3 बार ! उसी में आपका गला 1-2 दिन में Complete रूप से ठीक हो जाएगा !
2. अदरक :- अदरक को गर्म करे और उसके छिलके उतार दे फिर उसपे काला नमक तथा निम्बू का रस मिलाके उसे मुंह में रखे तथा उसका रस को मुंह के अन्दर जाने दे ! इससे भी काफी राहत मिलता है !
3. नमक का पानी :- यह नुस्का काफी पुराना है लेकिन काफी लाभदायक है !
4. काली मिर्च :- इस समस्या को ठीक करने के लिए काफी असरदार है ! इसे use करने के लिए 5 काली मिर्च को पिस दे और उसके साथ सहद मिलाके उपयोग करे ! या काढ़ा बनाके उससे गरारे करे !
5.निम्बू :- गला ठीक करने के लिए 1 कप गुनगुने पानी में 1 चम्मच सहद तथा 1 छोटी चम्मच निम्बू का रस मिलाके उसे पिए ! काफी असरदार साबित होता है !
गला बैठने की इलाज के एलोपैथी औषधियां :-
यह दवाइयां डॉक्टर के सलाह के बाद ही use करे ! यह सिर्फ जानकारी के लिए ही है !
- Grilinctus Cough Syrup
- amoxicillin and potassium clavulanate injection ip 1.2g
- Sulfamethoxazole (400 mg) + Trimethoprim (80 mg) tablet Brand Name:- septran
- Cefalexin Capsule (500 mg) Brand Name :- Phexin 500 mg Tablet
- Penicillin G (Benzylpenicillin) (400000 IU) , Brand Name:- Pentids 400 tablet
इन सब दवाईयों का उपयोग किया जाता है गला बैठने के इलाज करने में! इसे use करने से पहले अपने नजदीकी doctor से संपर्क करे तथा उनसे ही Dose के बारे में पूछे! क्युकी doctor आपके age , sex ,hight , weight and suitable medicine को देखते हुए Prescribe करते हैं ! ताकि आपको कोई हानी न हो !

