How to cure Acne Vulgaris ? कील मुहांसे को कैसे ठीक करें ?

0


 कील मुहांसे को ठीक करने के तरीके तथा दवाई के नाम और कैसे use करे उसके बारे में बताया गया है !

  1. सर्व प्रथम चेहरे को साबुन व पानी से दिन में कई बार धोवें ।
  2. मुख पर तैलीय वस्तुओं का प्रयोग न करें।
  3. खाने में चिकनाई वाली चीजों का प्रयोग बिल्कुल बन्द कर दें।
  4. रोगी को प्रचूर मात्रा में मौसमी फल तथा जूस दें।
  5. पाचन विकार की यथेष्ट चिकित्सा करें। पाचन शक्ति बढ़ायें 
  6. कब्ज न रहने दें। कब्ज को दूर करें।
  7. भोजन में हरी ताजा साग-सब्जियां व विटामिन्स वाली वस्तुऐं अधिक दें। 
  8. दानों/मुहांसों को हाथ से दबायें / फोड़े नहीं ।
  9. विटामिन A 50-65 हजार I.V तक प्रतिदिन दें।
  10. विटामिन A के साथ विटामिन E का भी समुचित प्रयोग करें।
  11. रोगी को बड़ी मात्रा में विटामिन A और C (सी) दें।
  12. टेट्रासाइक्लीन (टेरामाइसिन) का 1 कैपसूल या टेबलेट सेप्ट्रान प्रतिदिन 2-3 माह तक प्रतिदिन दें। प्रारम्भ में टेरामाइसिन 250 मिग्रा० दिन में 4 बार निरन्तर 2 सप्ताह तक दें, तदुपरान्त दिन में 2 बार 1-12 महीने तक दें।

अन्य उपयोगी औषधियां

  1. टेबलेट इरिथ्रोमायसिन (ई० मायसिन - E. Mycin) निर्माता थेमिस। 250 मिग्रा०दिन में 4 बार 15 दिनों तक दें।
  2. कैपसूल कोबाडेक्स (Cobadex forte) निर्माता-ग्लैक्सो। 1-1 कैपसूल दिन में 2 बार (सुबह-शाम) भोजनोपरान्त दें।
  3. कैपसूल लूपिजाइम (Lupizyme) निर्माता- लूपिन 1-1 दिन में 2 बाद दें।
  4. टेबलेट एरोविट (Arovit) निर्माता-रोश 1-1 गोली दिन में 2 बार दें।
  5. कैपसूल एक्वासोल-ए (Aquasol-A) निर्माता-यू०एस०वी० । एक कैपसूल नित्य पानी के साथ सेवन करायें।
  6. क्लिअरेसिल क्रीम (Clearesil Cream) निर्माता- रिचर्डसन । चेहरे को भली प्रकार साबुन से धोकर व साफ कपड़े से पौंछकर इस क्रीम को कील मुंहासों पर लगाकर मलें।
  7. लैक्टोकैलोमाइन लोशन (Lacto Calamine Lotion) निर्माता-क्रूक्स। स्नान के बाद तथा सोने से पूर्व चेहररे पर लगायें। दाग-धब्बे दूर करने हेतु अतिशय गुणकारी है।
  8. इयुडीना क्रीम (Eudena Cream) निर्माता - वालेस। सुबह-शाम चेहरे को किसी सांफ्ट सोप से धो-पौंछकर क्रीम को मुंहासों पर दिन में 1-2 बार लगायें।
  9. परसोल फोर्ट क्रीम (Persal Forte Cream) निर्माता- वालेस चेहरे को साफ करके इस क्रीम को आरम्भ में 15-20 मिनट तक लगायें। कोई कष्ट न होने पर दिन में 2-3 बार लगायें। इसको लगाये रखने का समय धीरे-धीरे बढ़ायें ।
  10. एस्कामल क्रीम (Eskamel) निर्माता- स्मीथ लाइन ।
  11. रेटिनो-ए-क्रीम (Retino-A-Cream) निर्माता इथनांर । उपरोक्त क्रीमों में से दिन में 1-2 बार लगायें। चेहरे को रगड़े नहीं। ये औषधियां 6-8 सप्ताह तक लगानी चाहिए।
  12. मिल्क इन्जेक्शन (निर्माता-विभिन्न कम्पनियां) आवश्यकतानुसार 2से5 मिली० प्रत्येक तीसरे/चौथे दिन मांस में (I\M) लगायें। फूसीवेल आयन्टमेन्ट (Fusiwal) निर्माता-वालेस प्रभावित स्थान पर दिन में 2-3 बार लगायें।
  13. फूसीडिन क्रीम - (Fusidin Cream) निर्माता-क्रास लैण्ड्स  , प्रयोग विधि-पूर्ववत्/उपरोक्त ।
  14. इन्सामायसिन क्रीम (Ensamycin) निर्माता-फुलफोर्ड। प्रभावित स्थान पर दिन में 2 बार लगायें।
  15. सीसोसिन स्किन क्रीम (Sisocin Skin Cream) निर्माता थेमिस । प्रयोग विधि-पूर्ववत्/उपरोक्त ।

इन्हें भी जानें :- 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)