ऑस्टियोआर्थराइटिस के लिए सबसे अच्छा इलाज जानिए /Osteo Arthritis

0

एक तरह का गठिया रोग, जिसमें हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतक नष्ट होने लगते हैं ! हड्डियों के छोरों पर मौजूद, बचाव करने वाला ऊतक (कार्टिलेज) धीरे-धीरे नष्ट होता है और समय के साथ स्थिति बिगड़ती जाती है.
आमतौर पर पाए जाने वाले लक्षणों में हाथों, गर्दन, पीठ के निचले हिस्से, घुटने और कूल्हे के जोड़ों में होने वाला दर्द है.दवाएं, फ़िज़ियोथेरेपी (व्यायाम से उपचार) और कभी-कभी ऑपरेशन, दर्द को कम करने और जोड़ों को चलाने में मदद कर सकते हैं.

इस रोग की चिकित्सा नीचे लिखे तीन प्रकार से की जाती है-

  1. रोगी को परामर्श और आश्वासन देकर।
  2. रोगी को दर्द निवारक औषधि तथा फिजियोथैरेपी द्वारा
  3. शल्यक्रिया (ऑप्रेशन) द्वारा।
बहुत बार रोगी को समझाकर तथा उचित व्यायाम बताकर भेज दिया जाता है तथा कोई औषधि नहीं देते हैं। रोगी को समझा दिया जाता है कि यह आयुनुसार अथवा पुरानी चोट के कारण रोग/कष्ट हुआ है। इस जोड़ पर अधिक जोर न डालें। रोग का शारीरिक भार (वजन) अधिक होने पर उसे वजन कम करने हेतु निर्देशित कर दिया जाता है। दर्द अधिक होने पर रोगी को कोई भी 'दर्द निवारक' औषधि दी जा सकती है, यथा - इण्डोमेथासिन, इबूप्रोफेन, डाइक्लोफेनेक सोडियम आदि (इनका विवेचन हम पिछले रोग प्रकरण 'सन्धिवात' में कर आये हैं, कृपया वहाँ देखें।)

  1. आराम न मिलने की स्थिति में रोगी को गर्म पानी से सेंक करने हेतु निर्देश दें। 
  2. शार्ट वेब डायथर्मी से सिकाई करवानी चाहिए।
  3. जोड़ में 'हाइड्रोकोर्टिसोन' का इन्जेक्शन लगाया जा सकता है।

हाइड्रोकार्टीसोन (Hydrocortisone)

यह औषधि इन्जेक्शन तथा आइन्टमेन्ट के रूप में विभिन्न पेटेण्ट व्यवसायिक नामों से बाजार में उपलब्ध है। इसका उपयोग-एड्रीनल क्राइसिस, एडीसन डिजीज, एड्रीनोजेनीटल सिण्ड्रोम, इमरजेन्सी औषधि के रूप में, ब्लड प्रैशर कम होने पर, एलर्जी में, एनाफाइलैक्टिक शाक, अस्थमा, दिमाग की सूजन में, गठिया रोग, आँखों की सूजन, वृहदान्त्र शोथ, कैंसर स्टीवेंस, जौंसन सिण्ड्रोम आदि में सफलतापूर्वक किया जाता है।

मात्रा - (वयस्क) 100 मिग्रा० शिरान्तर्गत (I/V) प्रति 8 घंटे पर ।

कुछ प्रमुख पेटेण्ट व्यवसायिक उत्पादन

  1. इन्जेक्शन हायकोसोन (Hycoson) निर्माता-एस्ट्राजेनेका ।
  2. वायकोर्ट इन्जेक्शन (Wycort) निर्माता-वाइथ ।
  3. इफ्कोर्लिन इन्जेक्शन (Efcorlin) निर्माता जी०एस०के०
  4. हाइड्रोकोर्टीसोन एसीटेट इन्जेक्शन (Hydrocortisone Acetate) निर्माता-एवेनटिस |
  5. प्रीमाकोर्ट इन्जेक्शन (Primacort) निर्माता-मेकाले ओड्स ।
  6. रोगी को फिजियोथैरेपी के द्वारा सहायता दी जा सकती है। दर्द निरन्तर रहने पर क्रेप बेण्डेज बाँधें। 
  7. जोड़ पर अधिक दबाव न पड़े इस हेतु रोगी को डण्डे/लाठी के सहारे चलने के लिए कहें ।
  8. यदि जोड़ बिल्कुल खराब हो जाता है तो ऑप्रेशन के द्वारा उसको बदल सकते हैं जिसे Arthroplasty कहते हैं ।

गठिया (आर्थराइटिस): लक्षण, कारण, उपचार, प्रक्रिया, कीमत और दुष्प्रभाव | Arthritis 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)