RL की बोतल doctor की पर्चे की द्वारा मिलने वाली दवा है जिसका उपयोग मनुष्य के शरीर को एक्स्ट्रा पानी और नमक या इलेक्टरोलाईट प्रदान करने के लिए किया जाता है ! इसका उपयोग ऐसे Condition में किया जाता है जब पेशेंट्स पर्याप्त तरल पदार्थ नहीं ले सकता हैं या जब किसी सर्जरी के बाद अतिरिक्त तरल पदार्थ की आवश्यकता होती है !
RL बोतल क्या है ?
RL Bottle एक दवा है जो लिक्विड फॉर्म में होता है जिसे Ringer Lactate Solution कहा जाता है जिसमें Sodium Chloride , Potassium Chloride और Calcium Chloride मिला होता है !
RL Bottle कब लगाया जाता है ?
RL बोतल Basically डायरिया में लगाया जाता है साथ ही इसे अन्य बिमारियों में उपयोग किया जाता है जैसे की -
- दस्त लगने पर
- पानी की कमी होने पर
- ब्लड प्रेशर लो होने पर ताकी BP Control हो सके
- थकावट होने पर
- सर्जरी होने के पहले या बाद में
- ब्लड की कमी होने पर
- एनेमिया होने पर
- कमजोरी होने पर
- सिर में चोट लगने पर
- जलने पर
- करेंट लगने पर
- निर्जलीकरण
- पोषण की कमी
- पोटेशियम की कमी
- कैल्शियम की कमी
- हाइपरकलेमिया
- सुखी नाक
- आँखों में सूखापन
- सोडियम की कमी
- लू लगना
- गर्मी से एथन
- टिटेनी
इन सब Condition में RL Bottle चढ़ाया जाता है !
RL बोतल के साथ कोण-कोण से Injection मिक्स नहीं करना चाहिए ?
Spironlactone और Cefrtiaxone यह दोनों Antiboitics का उपयोग नहीं करना चाहिए
किन लोगों में RL Fluid का use नहीं करना चाहिए ?
- अगर किसी को सुगर का प्रॉब्लम हो तो RL बोतल का उपयोग नहीं करना चाहिए !
- BP बढ़ा हो तो भी इसका use नहीं करना चाहिए !
- लीवर प्रॉब्लम में भी RL बोतल का उपयोग नहीं करना चाहिए!
- Heart Failure के केस में भी इसका use नहीं करना चाहिए !
साइड इफ़ेक्ट
जरुरत से ज्यादा use करने से Pulmonary Edema हो जाता है , हाथ पैर में पानी भर जाता है तथा सुजन हो जाता है !
Dose:-
20 से 30 ml/kg/Body Weight/Hour RL बोतल को चढ़ा सकते है !
जैसे की किसी का weight 60 kg है तो 20 गुना 60 बराबर 1200 यानि की उसे 1000 ml यानि की 1 लीटर RL चढ़ा सकते है !
सावधानियाँ :-
new born baby में RL का उपयोग ना के बराबर उपयोग करना चाहिए यानि बहुत कम चढ़ाना चाहिए !
RL से सम्बंधित दवाइयाँ :-
Warning :-
यह जानकारी सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया है किसी को use करने की सलाह नहीं दी जाती है ! अगर कोई दवा आप उपयोग करते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी doctor से संपर्क करे तथा उनके द्वारा Prescribe किये गए दवा उपयोग करे !

