RL Bottle की जानकारी , लाभ ,फायदे और उपयोग , कीमत तथा खुराक

0
RL की बोतल doctor की पर्चे की द्वारा मिलने वाली दवा है जिसका उपयोग मनुष्य के शरीर को एक्स्ट्रा पानी और नमक या इलेक्टरोलाईट प्रदान करने के लिए किया जाता है ! इसका उपयोग ऐसे Condition में किया जाता है जब पेशेंट्स पर्याप्त तरल पदार्थ नहीं ले सकता हैं या जब किसी सर्जरी के बाद अतिरिक्त तरल पदार्थ की आवश्यकता होती है !

RL बोतल क्या है ? 

RL Bottle एक दवा है जो लिक्विड फॉर्म में होता है जिसे Ringer Lactate Solution कहा जाता है जिसमें Sodium Chloride , Potassium Chloride और Calcium Chloride मिला होता है !

RL Bottle कब लगाया जाता है ?

RL बोतल Basically डायरिया में लगाया जाता है साथ ही इसे अन्य बिमारियों में उपयोग किया जाता है जैसे की -
  1. दस्त लगने पर 
  2. पानी की कमी होने पर 
  3. ब्लड प्रेशर लो होने पर ताकी BP Control हो सके 
  4. थकावट होने पर 
  5. सर्जरी होने के पहले या बाद में 
  6. ब्लड की कमी होने पर 
  7. एनेमिया होने पर 
  8. कमजोरी होने पर 
  9. सिर में चोट लगने पर 
  10. जलने पर
  11. करेंट लगने पर 
  12. निर्जलीकरण 
  13. पोषण की कमी 
  14. पोटेशियम की कमी 
  15. कैल्शियम की कमी 
  16. हाइपरकलेमिया 
  17. सुखी नाक 
  18. आँखों में सूखापन 
  19. सोडियम की कमी 
  20. लू लगना 
  21. गर्मी से एथन 
  22. टिटेनी
इन सब Condition में RL Bottle चढ़ाया जाता है !

RL बोतल के साथ कोण-कोण से Injection मिक्स नहीं करना चाहिए ?

Spironlactone और Cefrtiaxone यह दोनों Antiboitics का उपयोग नहीं करना चाहिए 

किन लोगों में RL Fluid का use नहीं करना चाहिए ?

  • अगर किसी को सुगर का प्रॉब्लम हो तो RL बोतल का उपयोग नहीं करना चाहिए !
  • BP बढ़ा हो तो भी इसका use नहीं करना चाहिए !
  • लीवर प्रॉब्लम में भी RL बोतल का उपयोग नहीं करना चाहिए! 
  • Heart Failure के केस में भी इसका use नहीं करना चाहिए !

साइड इफ़ेक्ट 

जरुरत से ज्यादा use करने से Pulmonary Edema हो जाता है , हाथ पैर में पानी भर जाता है तथा सुजन हो जाता है ! 

Dose:-

20 से 30 ml/kg/Body Weight/Hour RL बोतल को चढ़ा सकते है !
जैसे की किसी का weight 60 kg है तो 20 गुना 60 बराबर 1200 यानि की उसे 1000 ml यानि की 1 लीटर RL चढ़ा सकते है ! 

सावधानियाँ :-

new born baby में RL का उपयोग ना के बराबर उपयोग करना चाहिए यानि बहुत कम चढ़ाना चाहिए ! 

RL से सम्बंधित दवाइयाँ :- 

Warning :- 

यह जानकारी सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया है किसी को use करने की सलाह नहीं दी जाती है ! अगर कोई दवा आप उपयोग करते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी doctor से संपर्क करे तथा उनके द्वारा Prescribe किये गए दवा उपयोग करे !

इन्हें भी पढ़ें :-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)