NLEM 2022 के 27 वर्गों की सूची (Sections Name List in Hindi)

0
NLEM 2022 (नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन्स) को 27 वर्गों (Sections) में विभाजित किया गया है। नीचे सभी 27 वर्गों के नाम हिंदी में दिए गए हैं:


🔢 NLEM 2022 के 27 वर्गों की सूची (Sections Name List in Hindi)

1. एनेस्थीसिया में प्रयुक्त दवाएं


2. दर्दनाशक, बुखार कम करने वाली, सूजन-रोधी दवाएं, गठिया व गाउट के इलाज की दवाएं


3. एलर्जी और एनाफिलेक्सिस के इलाज की दवाएं


4. विष और सर्पदंश के इलाज में प्रयुक्त दवाएं (एंटीडोट्स आदि)


5. तंत्रिका तंत्र (Neurological) विकारों की दवाएं


6. संक्रामक रोगों के इलाज की दवाएं (Anti-infective medicines)


7. कैंसर, इम्यूनोसप्रेसिव व पैलिएटिव केयर की दवाएं


8. रक्त पर प्रभाव डालने वाली दवाएं (जैसे रक्ताल्पता व थक्के संबंधी)


9. रक्त उत्पाद और प्लाज्मा विकल्प


10. हृदय रोगों की दवाएं


11. त्वचा संबंधी (डर्मेटोलॉजिकल) दवाएं (स्थानीय प्रयोग हेतु)


12. डायग्नोस्टिक एजेंट्स (जांच में प्रयोग की जाने वाली दवाएं)


13. डायलिसिस (हैमोडायलिसिस व पेरिटोनियल) हेतु घटक


14. एंटीसेप्टिक और कीटाणुनाशक दवाएं


15. मूत्रवर्धक दवाएं (Diuretics)


16. कान, नाक और गले से संबंधित दवाएं (ENT Medicines)


17. पाचन तंत्र से संबंधित दवाएं (Gastrointestinal medicines)


18. हार्मोन, अन्य एंडोक्राइन दवाएं और गर्भनिरोधक दवाएं


19. टीके और प्रतिरक्षात्मक दवाएं (Immunologicals)


20. नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए दवाएं


21. नेत्र चिकित्सा की दवाएं (Ophthalmological medicines)


22. प्रसव प्रेरक और उसे रोकने वाली दवाएं (Oxytocics and Antioxytocics)


23. मानसिक रोगों के इलाज की दवाएं (Psychiatric medicines)


24. श्वसन तंत्र से संबंधित दवाएं


25. जल, इलेक्ट्रोलाइट और एसिड-बेस असंतुलन सुधारने वाली दवाएं


26. विटामिन और खनिज (Vitamins and minerals)


27. कोविड-19 प्रबंधन हेतु दवाए


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)