हाई ब्लड प्रेशर के चलते हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, स्ट्रोक व किडनी की बीमारी सहित कई प्रमुख स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर की ओर जल्द ध्यान देने व इसके इलाज की आवश्यकता होती है. हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए दवाओं की लंबी लिस्ट है, जिसका उपयोग किया जा सकता है. इन दवाओं को एंटीहाइपरटेंसिव कहा जाता है. सभी दवाओं के अपने लाभ और कमियां हैं. हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए ड्यूरेटिक, बीटा-ब्लॉकर्स, एसीई इनहिबिटर, एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स और कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स जैसे दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.
हाई बीपी को नियंत्रित करने वाली दवाएं-
ड्यूरेटिक - Diuretics
- Lasix
- Furoped
- Frusenex
- Lasix HD
- Laxide
- Furene
- Fru Ind
- Frusamide
- Urix,
- Lasipen
बीटा ब्लॉकर्स - Beta-Blockers
बीटा-ब्लॉकर्स का असर सीधा हार्ट पर होता है, जिससे ब्लड प्रेशर कम होता है. ब्लड प्रेशर की ये दवाएं हार्ट रेट और पंपिंग के फोर्स को कम करती हैं, साथ ही ब्लड की मात्रा को भी कम करती हैं. बीटा-ब्लॉकर्स के तहत आने वाली दवाएं -
- Acebutolol
- Atenolol
- Bisoprolol
- Metoprolol
- Nadolol
- Nebivolol
- Propranolol
एसीई इनहिबिटर्स - ACE Inhibitors
एंजियोटेंसिन शरीर में एक हार्मोन है, जो ब्लड वेसल्स को सिकोड़ने करने का कारण बनता है. एंजियोटेंसिन-कंवर्टिंग एंजाइम (एसीई) ब्लॉकर्स इस हार्मोन के प्रोडक्शन को कम करते हैं और ब्लड प्रेशर के दबाव को कम करने में मदद करते हैं.
- Benazepril - Low BP in use
- Captopril
- Enalapril - Low BP in use
- Fosinopril
- Lisinopril
- Moexipril
- Perindopril
- Quinapril
- Ramipril
- Trandolapril
एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स - Angiotensin II Receptor Blockers
एंजियोटेंसिन हार्मोन ब्लड वेसल्स को संकुचित करता है, लेकिन ऐसा करने के लिए इसे जगह की आवश्यकता होती है. एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स एंजियोटेंसिन को ब्लड वेसल्स पर रिसेप्टर्स से जोड़ने से रोककर ब्लड प्रेशर का दबाव कम करने में सहायता करते हैं.
कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स - Calcium Channel Blockers
जब कैल्शियम मांसपेशियों के सेल्स के अंदर व बाहर फ्लो होता है, तो मांसपेशियों को मूव करने में मदद मिलती है. कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स कैल्शियम को हार्ट और ब्लड वेसल्स के स्मूथ मसल्स के सेल में जाने से रोकता है. इस प्रकार से यह हार्ट को कम फाॅर्स के साथ धड़कने में और ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करने में मदद करता है. इससे ब्लड प्रेशर कम हो जाता है.
- Amlodipine
- Diltiazem
- Felodipine
- Isradipine
- Nicardipine
- Nifedipine
- Nisoldipine
- Verapamil
अल्फा-ब्लॉकर्स - Alpha blockers
अल्फा-ब्लॉकर्स ब्लड वेसल्स को पतला करते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर कम होता है. इन दवाओं का उपयोग पुरुषों में प्रोस्टेट वृद्धि के इलाज के लिए भी किया जाता है.
वैसोडिलेटर - Vasodilators
वैसोडिलेटर दवाएं मांसपेशियों को नसों व धमनियों में कसने और सिकुड़ने से रोकती हैं. परिणामस्वरूप, रक्त आसानी से बहता है और हृदय को जरूरत से ज्यादा पंप नहीं करना पड़ता है.
सारांश
हाई ब्लड प्रेशर एक सीरियस कंडीशन है, जिसे तुरंत रोकने के लिए इलाज की आवश्यकता होती है. ऐसे में कई तरह की मेडिकेशन मरीज को दी जा सकती है. ड्यूरेटिक, बीटा-ब्लॉकर्स, एसीई इनहिबिटर्स, एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स और कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स की मदद से हाई ब्लड प्रेशर का इलाज किया जा सकता है. इन दवाओं को लेने से पूर्व डॉक्टर की सलाह जरूर लें, क्योंकि कौन सी दवा किसी व्यक्ति के लिए अच्छा काम करेगी, इस बारे में सिर्फ डॉक्टर ही बता सकते हैं. दवाओं के साथ-साथ लाइफस्टाइल व खान-पान में बदलाव भी किए जा सकते हैं!

